देवास। जिले के हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के बरोठा गांव में कांग्रेस नेता तंवर सिंह चौहान ने राशन सामग्री वितरित की. कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी में हर कोई जरूरतमंद की मदद कर रहा है, कोई खाने के पैकेट तो कोई सूखा राशन वितरित कर रहा है.
कोरोना के खिलाफ जंग में जरुरतमंदों को कांग्रेस नेता ने बांटे राशन के पैकेट - कोरोना के खिलाफ जंग
देवास के हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के बरोठा गांव के ग्रामीणों को कांग्रेस नेता तंवर सिंह चौहान ने राशन के पैकेट बांटे.
इसी कड़ी में हाटपिपलिया विधानसभा के बरोठा गांव की गरीब बस्तियों में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता तंवर सिंह चौहान द्वारा राशन सामग्री वितरित की गई. उनके साथ विश्वजीत सिंह चौहान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भी उपस्थित थे. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान तंवर सिंह चौहान ने हाटपिपलिया के अनेक गांवों में राशन सामग्री वितरित की है.
कोरोना वायरस का कहर लगातार देश भर में जारी है, जिसके कारण देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके चलते प्रवासी मजदूरों और गरीबों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. जिसको देखते हुए लोगों की मदद करने के लिए शासन और प्रशासन के साथ कई समाजिक संगठन आगे आए हैं. जो जरुरतमंद लोगों को राशन, खाने के पैकेट बांट रहे हैं.