देवास।सोनकच्छ के कांग्रेस नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले निरंजन सिंह सेंगर ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. निरंजन सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ देवास विधायक गायत्री राजे पवार के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. निरंजन सिंह सेंगर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं, जो कि देवास जिले के सोनकच्छ में रहते हैं.
देवास: निरंजन सिंह सेंगर ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थामा बीजेपी का दामन - Dewas MLA Gayatri Raje
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस नेता निरंजन सिंह सेंगर ने बीजेपी का दामन थाम लिया. सेंगर सिंधिया समर्थक माने जाते हैं.
निरंजन सिंह सेंगर बीजेपी में हुए शामिल
इस दौरान मौके पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार के साथ- साथ सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और पूर्व महापौर सुभाष शर्मा भी मौजूद रहे, सभी ने निरंजन सिंह को बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए.