देवास। लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीब मजदूरों की सहायता की जा रही है. उन्हें अनाज से लेकर जरूरत के सामान वितरीत किए जा रहे हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज राजानी देवास में फंसे अमेठी के 18 गरीब परिवारों की मदद करने पहुंचे. मनोज राजानी को पूर्व सीएम कमलनाथ ने इन मजदूरों की मदद के लिए भेजा, जो अमेठी के महुवाबोज गांव के रहने वाले हैं, सभी 18 परिवारों को तमाम जरूरत का सामान मुहैया करवाया गया.
देवास: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अमेठी के 18 परिवारों को मुहैया करवाया जरूरत का सामान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज राजानी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाक के निर्देश पर देवास में फंसे अमेठी के 18 परिवारों को जरूरत का समाना मुहैया करवाया है.
इन परिवारों के 52 बच्चों को कपड़े, जूते-चप्पलें, बिस्कुट, परिवारों को मास्क बांटने के साथ- साथ धूप में तपन से बचने की व्यवस्था भी की गई. इस दौरान मनोज राजानी ने सभी से कहा कि, आप मां चामुंडा की नगरी देवास में हैं. आपको किसी भी चीज की परेशानी यहां नहीं होने दी जाएगी.
राजानी लॉकडाउन के पहले दिन से लगातार आम जनता और जरूरमंदों की मदद करने में जुटे हैं. इस बीच पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही नहीं, बल्कि कई समाजसेवियों ने भी सेवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचाई है, ताकि ऐसे लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब हो सके.