देवास। बाल दिवस के मौके पर जिले के टोंकखुर्द थाना परिसर में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में आमंत्रण न मिलने से एक कांग्रेसी नेता कुछ इस कदर आग बबूला हो गए कि उन्होंने थाना प्रभारी को ही अपशब्द कह डाले. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शासकीय कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर भड़के कांग्रेस नेता, थाना प्रभारी को कहे अपशब्द - टोंकखुर्द देवास जिला
देवास जिले के टोंकखुर्द के पुलिस थाने में बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में न बुलाए जाने से एक कांग्रेस नेता भड़क गए. नेताजी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने थाना प्रभारी को ही अपशब्द कह डाले.
टोंकखुर्द थाना परिसर में बाल दिवस के मौके पर पुलिस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के स्कूली बच्चों को बुलाया गया था. इस कार्यक्रम में देवास ASP सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे. लेकिन इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को न बुलाए जाने पर वे कुछ इस कदर नाराज हो गए उन्होंने थाना परिसर पहुंचकर थाना प्रभारी से ही अभद्रता शुरु कर दी.
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें कांग्रेस नेता थाना प्रभारी से कहते नजर आ रहे है कि प्रदेश में हमारी सरकार है और हमको ही नहीं बुला रहे हो. थाना प्रभारी आप को देख लेंगे. हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मामला शांत करवाया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता.