मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली - देवास कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी

पेट्रोल-डीजल के दामों के रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब उस पर सियासत भी तेज हो गई है. तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के विरोध में आज देवास जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जवाहर चौक में एकत्रित होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए साइकिल रैली निकाली.

Congress workers held a cycle rally
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

By

Published : Jun 25, 2020, 11:32 AM IST

देवास। पेट्रोल डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद अब उस पर सियासत भी तेज हो गई है. तेल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के विरोध में आज देवास जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जवाहर चौक में एकत्रित होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए साइकिल रैली निकाली, जिसके बाद रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर डिप्टी कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साइकिल रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली

दरअसल , देवास जिले में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जवाहर चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित हुए, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए साइकिल पर सवार होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटीया को ज्ञापन सौंपा है. शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहिए कि देश में पहली बार पेट्रोल डीजल के दाम तीन माह तक देश बंद होने के बाद भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जबकि तीन माह तक लोग अपने घरों में कैद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details