मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप, कहा- वादे पूरे नहीं हुए तो करेंगे भोपाल कूंच - भाजपा विधायक आशीष शर्मा

देवास जिले के खातेगांव विधायक ने किसानों की कार्जमाफी ना होने और खराब फसलों का मुआवजा ना मिलने पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ देवास से भोपाल तक कूंच करने कि बात कही है .

खातेगांव बीजेपी विधायक आशीष शर्मा

By

Published : Aug 28, 2019, 2:01 PM IST

देवास। किसानों की कर्जमाफी के मामले पर सूबे की सियासत गर्म है, खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का वादा करके कांग्रेस प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई, लेकिन अब वही वादा पूरा नहीं कर पा रही है. उन्होंने खराब हुई फसलों के मुआवजे और किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर देवास से भोपाल कूंच करने का एलान किया है.

खातेगांव के भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सारे चुनावी वादे भूलती जा रही है, शर्मा ने कहा कि 'हम सरकार को गिराने का कोई इरादा नहीं रखते हैं, सरकार अपने कर्मों की वजह से खुद ही गिर जाएगी'.

बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर लगाया वादा ना पूरा करने का आरोप
उन्होंने कहा कि मंत्री ना बनाए जाने के कारण कमलनाथ सरकार के कई विधायक नाराज हैं. कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी ने अपनी ही सरकार के पुलिस- प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिेए, शर्मा ने कहा कि इससे ये पता चलता है कि कांग्रेस सरकार की अब प्रशासन पर पकड़ नहीं बची है.

अपना काम बताते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई और किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो भारतीय जनता पार्टी किसानों को लेकर देवास जिले से भोपाल तक कूंच करेगी. उन्होंने कहा कि हम सरकार पर जायस मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकार पर दवाब बनाएंगे, अगर फिर भी सरकार की बेरुखी सामने आती है, तो जानता की अदालत में फिर इस सरकार का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details