देवास। किसानों की कर्जमाफी के मामले पर सूबे की सियासत गर्म है, खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी का वादा करके कांग्रेस प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई, लेकिन अब वही वादा पूरा नहीं कर पा रही है. उन्होंने खराब हुई फसलों के मुआवजे और किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर देवास से भोपाल कूंच करने का एलान किया है.
बीजेपी विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप, कहा- वादे पूरे नहीं हुए तो करेंगे भोपाल कूंच - भाजपा विधायक आशीष शर्मा
देवास जिले के खातेगांव विधायक ने किसानों की कार्जमाफी ना होने और खराब फसलों का मुआवजा ना मिलने पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ देवास से भोपाल तक कूंच करने कि बात कही है .
खातेगांव के भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सारे चुनावी वादे भूलती जा रही है, शर्मा ने कहा कि 'हम सरकार को गिराने का कोई इरादा नहीं रखते हैं, सरकार अपने कर्मों की वजह से खुद ही गिर जाएगी'.
अपना काम बताते हुए आशीष शर्मा ने कहा कि अगर किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई और किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो भारतीय जनता पार्टी किसानों को लेकर देवास जिले से भोपाल तक कूंच करेगी. उन्होंने कहा कि हम सरकार पर जायस मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकार पर दवाब बनाएंगे, अगर फिर भी सरकार की बेरुखी सामने आती है, तो जानता की अदालत में फिर इस सरकार का फैसला होगा.