सीहोर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर ने बुदनी विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकताओं से मुलाकात करते हुए बुदनी में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सहित नर्मदा तटीय इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है. इसके बावजदू कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सीहोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की मांग - Balveer Singh Tomar
सीहोर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि, भ्रष्टाचारियों और खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
दरअसल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बुदनी ने जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन, बिजली समस्या, अतिक्रमण के मुद्दों को लेकर एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि, काफी समय से नर्मदा तटीय इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है. यह मुद्दा पूरे प्रदेश में गूंज रहा है. इसके बाद भी प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. प्रशासन को इसे लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती को लेकर किसान परेशान हैं. इसका शीघ्र निराकारण करने की बात की है. साथ ही बुदनी नगर में जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है. इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर, पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश सिंह राजपूत ,ब्लाक अध्यक्ष केशव चौहान सहित कांग्रेस के नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.