देवास।कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सत्ता पर काबिज हुए करीब 100 दिन पूरे हो गए हैं, कांग्रेस के नेताओं ने इस दिन को काला दिवस घोषित कर दिया, जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर स्थानीय सुभाष चौक पर हाथों में काले छाते और काले गुब्बारे आसमान में छोड़कर नए अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.
शिवराज चौहान के मुख्यमंत्री बने हुए 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने काला दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने शिवराज हाय-हाय के नारे लगाते हुए आसमान में काले गुबारे छोड़े. कांग्रेस नेताओ के हाथों में तख्ती थी जिस पर लिखा था 'विधायक की लगाई बोली किसान की छाती पर गोली, प्रजातंत्र के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, भाजपा की सरकार लूट की है सरकार, भाजपा की है सरकार, खरीदे विधायकों की सरकार, लोकतंत्र के हत्यारों का चाल चरित्र चेहरा काला है.