नवरात्रि में नहीं सुनाई देगी डीजे की गूंज, प्रशासन ने लिया फैसला - dewas new
देवास के खातेगांव में आगामी नवरात्रि और दशहरा को मद्देनजर रखते हुए कन्नौद पुलिस थाना ने शांति समिति की बैठक आयोजन किया. एसडीओपी निर्भयसिंह ने बैठक में आए लोगों को पर्व के दौरान डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध और प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित नहीं करने के बारे में अवगत कराया.
नही गूंजेगें आगामी नवरात्रि में DJ
देवास। जिले के खातेगांव में आगामी नवरात्रि एवं दशहरा को ध्यान में रखते हुए कन्नौद थाना पुलिस ने जनपद पंचायत के सभागृह में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया. जिसमें एसडीओपी निर्भयसिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि पर्व के दौरान डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. जबिक नवरात्रि के समापन पर प्रतिमा को नदी में विसर्जित नहीं करने दिया जाएगा.