देवास। पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सत्र के दौरान 'रेप इन इंडिया' शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके चलते अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव ने एक याचिका न्यायालय में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया. जिसमें उन्होंने बताया है कि राहुल गांधी द्वारा देश को लेकर कहे गए कथन से देशवासियों के मन को ठेस पहुंची है.
राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान को लेकर कोर्ट में याचिका दायर - जिला एवं सत्र न्यायालय देवास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान को लेकर अधिवक्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव ने जिला एवं सत्र न्यायालय देवास में याचिका दायर की है.
अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राहुल गांधी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में भी कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के केस में माफी मांग चुके हैं और उन्हीं के द्वारा 'रेप इन इंडिया' जैसे कथन लोकसभा में कहे जाते है. राजेंद्र श्रीवास्तव ने आरोप लगाए है कि वीर सावरकर के विरूद्ध भी अशोभनीय कथन कहे गए हैं. जिसे लेकर राजेंद्र श्रीवास्तव 14 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने न्यायालय में याचिका पेश कर राहुल गांधी के खिलाफ कठोर दंड की मांग की है.