देवास। जिले के एकमात्र वृद्धाश्रम का कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय और एसडीएम जीवन सिंह रजक ने औचक निरीक्षण किया. वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को जिला प्रशासन से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया. किचन, रूम और गार्डन सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया. जिसमें कोई समस्या और लापरवाही सामने नहीं आई.
कलेक्टर की परीक्षा में पास हुआ वृद्धाश्रम, बुजुर्गों की इच्छा पर तीर्थ यात्रा कराने के दिये निर्देश
देवास कलेक्टर और एसडीएम ने जिले के एकमात्र वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कोई समस्या-लापरवाही सामने नहीं आई. वृद्धजनों ने नेमावर और ओम्कारेश्वर तीर्थ यात्रा की इच्छा जाहिर की, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को वृद्धजनों को तत्काल तीर्थ यात्रा पर ले जाने के आदेश दिये.
old people
कलेक्टर ने वृद्धजनों से बारी-बारी चर्चा कर उनका हाल जाना. वृद्धजनों ने नेमावर और ओम्कारेश्वर तीर्थ यात्रा की इच्छा जाहिर की, कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि तत्काल तीर्थ यात्रा का दिन निश्चित कर वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाये.
- देवास कलेक्टर और एसडीएम ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण.
- कलेक्टर ने जिला प्रशासन से मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का लिया जायजा.
- किचन, रूम और गार्डन सहित पूरे परिसर का किया गया निरीक्षण.
- निरीक्षण में नहीं मिली कोई समस्या-लापरवाही.
- वृद्धाश्रम में 24 महिलाएं और 23 पुरूष रह रहे हैं.
- वृद्धजनों ने नेमावर-ओंकारेश्वर तीर्थ यात्रा की इच्छा जाहिर की.
- कलेक्टर ने वृद्धजनों को तत्काल तीर्थ यात्रा पर ले जाने के आदेश दिये.