मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने कार्रवाई कर एक दुकान की सील - mp latest news

देवास जिले के अधिकारियों ने कालाबाजारी का सूचना पर कार्रवाई करते हुए दाम से अधिक रेट में सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की.

Collector-SDM took action
कलेक्टर-एसडीएम ने की कार्रवाई

By

Published : Mar 31, 2020, 3:23 PM IST

देवास। जिले में कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते कलेक्टर और एसडीएम ने शहर में कार्रवाई की. कार्रवाई में एक दुकान को सील कर दिया गया है. बता दें कि उक्त दुकान पर एमआरपी से ज्यादा दाम पर सामान बेचा जा रहा था. कार्रवाई में कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

दरअसल कलेक्टर और एडीएम ने श्रीनाथ ट्रेडर्स पर सहायक ग्रेड -3 अधिकारियों के जरिए स्टिंग ऑपरेशन किया. जिसमें पाया कि एमआरपी से अधिक दाम पर सामान बेचा जा रहा था, जिस पर कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दुकान सील करवाने के निर्देश दिए. स्टिंग ऑपरेशन के बाद नापतोल निरीक्षक संगीता भंवर ने बताया कि दुकान संचालक पाउच और सिगरेट 70-80 रुपये अधिक कीमत में बेच रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details