देवास| कलेक्टर श्रीकान्त पण्ड्या, SDM जीवन सिंह रजक द्वार आज 5 विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास, जिला आयुष विभाग, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया.
कलेक्टर-एसडीएम ने 5 विभागों के ऑफिसों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
देवास कलेक्टर और SDM ने महिला एवं बाल विकास, जिला आयुष विभाग, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान सभी 5 विभागों के अटेंडेंस रजिस्टर की जांच कलेक्टर, SDM द्वारा की गई. ड्यूटी टाइम अनुपस्थिति मिले अधिकारियों और कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के भी आदेश दिए गए हैं. वहीं सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों से विभाग के दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए.
पिछले काफी समय से कलेक्टर का जिले के विभिन्न विभागों का निरीक्षण जारी है. आज जिन विभागों के कार्यालयों में कलेक्टर ने निरीक्षण किया. साथ ही वहां की व्यवस्थाओं पर जोर देने की बात भी की गई और साथ में सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों की पेंडेंसी समय सीमा पर निपटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं.