देवास। कोरोना वायरस के महामारी घोषित होने के चलते सरकार ने कार्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है. लेकिन कन्नौद कृषि उपज मंडी प्रशासन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है. अवकाश घोषित होने के बाद भी मंडी में किसानों से उपज खरीदी जा रही है. जबकी प्रदेश के सभी मंडियों में 21 मार्च से 2 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया गया है.
मंडी में कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां, अवकाश के बाद भी खरीदी जारी - कोरोना वायरस के महामारी घोषित
कन्नौद कृषि उपज मंडी में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है. यहां अवकाश घोषित होने के बाद भी मंडी में किसानों से उपज खरीदी जा रही है.
![मंडी में कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जियां, अवकाश के बाद भी खरीदी जारी Collector order not followed in Kannauj mandi of Dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6496147-thumbnail-3x2-satna.jpg)
मंडी सचिव सुजान सिंह ने बताया कि शनिवार को कन्नौद कृषि उपज मंडी में 20-25 ट्रैक्टर की आवक रही. लेकिन उनसे जब कलेक्टर के आदेश के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ट्रैक्टरों के शुक्रवार को आने को कह कर पल्ला झाड लिया. जबकि किसानों ने बताया कि कल रात से मंड़ी में कोई ट्रैक्टर नहीं आया.
बता दें देवास कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय ने 20 मार्च को देवास जिले की समस्त मंडी सचिवों को 31 मार्च तक कृषि उपज मंडी में खरीदी स्थगित करने के आदेश दिए हैं. जिसके बावजूद कन्नौद की कृषि उपज मंडी में 21 मार्च को खरीदी कर कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.