देवास। कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल से संबंधित सी.एम. हेल्पलाइन, प्रसूति सहायता और जननी सुरक्षा योजना की लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में प्रसूता महिलाओं का भुगतान लंबित हाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार - district hospital
कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में प्रसूता महिलाओं का भुगतान लंबित हाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में पूरे जिले में लगभग 5 हजार शिकायतें लंबित हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 1500 शिकायतें अकेली स्वास्थ्य विभाग एवं जिल अस्पताल से संबंधित है. नई शिकायतें मिलने से और पुरानी शिकायतों के निराकरण नहीं होने से जिले में लंबित शिकायतें की संख्या बढ़ती जा रही है. कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जिला अस्पताल ज्यादा संख्या में विशेष कैंप आयोजित कर लंबित समस्याओं का निराकरण जल्द करें. उन्होंने कहा कि निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं हुई. तो इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.