मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने खातेगांव विकासखंड क्षेत्र का किया दौरा, अधिकारियों की ली बैठक - Collector of dewas

नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने खातेगांव विकासखंड क्षेत्र का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम कुसमानिया के गेहूं भंडारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया, वहीं इसके बाद कलेक्टर नेमावर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान सिद्धेश्वर महादेव का पूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और जरुरी दिशा- निर्देश दिए.

Collector surprise inspection of wheat storage center in Kusmania
कलेक्टर ने कुसमानिया में गेहूं भंडारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया

By

Published : Jun 14, 2020, 11:23 AM IST

देवास। गेंहू भंडारण केंद्रों से लगातार किसानों की शिकायते सामने आ रही हैं. तुलाई को लेकर लगातार किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घंटो इंतजार करने के बाद भी किसान अपना अनाज नहीं बेच पा रहा है, जिसके चलते वह परेशान हैं. वहीं आज जिले के नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कुसमानिया में गेहूं भंडारण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने शनिवार को कन्नौद और खातेगांव विकासखंड क्षेत्र का भ्रमण किया.

कोरोना को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कन्नौद विकासखंड के ग्राम कुसमानिया के गेहूं भंडारण केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने भंडारण केंद्र में मौजूद अधिकारियों से भंडारण संबधी जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कलेक्टर शुक्ला ने केंद्र में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं खराब न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी किसान ट्रैक्टर में गेंहू लेकर आए हैं उन्हें तुरंत खाली करवाएं और दूसरी ट्रिप लाने के लिए भेजे, गेंहू खाली करवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मजदूर लगावाएं ताकी जल्दी गेंहू से भरा वाहन खाली हो सके.

कलेक्टर ने मां नर्मदा का लिया आशीर्वाद

कलेक्टर ने मां नर्मदा का लिया आशीर्वाद

नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला नेमावर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान सिद्धेश्वर महादेव का पूजन किया और कोरोना संक्रमण से निजात मिले इसकी कामना की. वहीं उन्होंने नेमावर स्थित नर्मदा नदी घाट का अवलोकन करते हुए मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया. मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी कहे जाने वाली नेमावर के मां नर्मदा के पावन तट पर नवागत कलेक्टर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले मां नर्मदा और बाबा सिद्ध नाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की.

अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा निर्देश

कन्नौद और खातेगांव में अधिकारियों की ली बैठक

कलेक्टर ने कन्नौद एवं खातेगांव में अधिकारियों का बैठक ली और कोरोना संक्रमण को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का फैलना चिंता की बात है, जिसके लिए प्रशासन को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है और ग्रामीणों को इस संक्रमण के खतरे को लेकर जागरुक करने की भी. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में और भी ज्यादा सुरक्षित रहने की जरुरत है, कोई भी यहां से आ जा न सके, इस बात का खासा ध्यान रखा जाना चाहिए. वहीं रात में लगे कर्फ्यू का भी सख्ती से पालन करवाया जाए, और जो नियमों का उल्लंघन करे उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. बैठक में एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम कन्नौद, एएसपी नीरज चौरसिया, संबंधित तहसीलदार, सीएमएचओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर ने नेमावर स्थित नर्मदा नदी घाट का अवलोकन किया

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर की जाए निगरानी

इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में कहा कि एक हफ्ते में ऐसी लोगों की जानकारी ले जिन्होंने सर्दी, खांसी, बुखार कि दवाएं खरीदी हैं. ऐसे लोगों पर निगरानी रखे वहीं अगर कोई संदिग्ध लगता है तो, उसे तुरंत फीवर क्लिनिक पर लाकर आवस्यक जांच करवाएं और उसके सैंपल जांच के लिए भेजें. उन्होंने कहा कि अनलॉक के दौरान जो भी एसओपी का पालन नहीं करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऑटो, रिक्शा व अन्य माध्यमों से एसओपी का निरंतर अनाउंसमेंट कराया जाए.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराये जाए, ऐसा नहीं करने वाले दुकान और दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. जो भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, वहां से कोई भी आना जाना न करे. संक्रमित क्षेत्रों और ग्रामों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाए. वहीं कोई भी अपना घर, दुकान सेनेटाइज करवाना चाहता है तो उसके लिए एक निर्धारित शुल्क तय किया जाए.

'फीवर क्लिनिकों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं'

बैठक में कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि फीवर क्लिनिकों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. साथ ही लोगों को जागरूक करें कि सामान्य सर्दी, खांसी होने पर उपचार के लिए फीवर क्लिनिक पर जाएं. निजी हॉस्पिटल संचालकों, डॉक्टर्स की बैठक आयोजित करें तथा उन्हें अन्य बीमारियों का उपचार करने के निर्देश दिए जाएं, इसके साथ ही डॉक्टर्स को यह भी निर्देश दे कि सर्दी खांसी के मरीजों को फीवर क्लिनिक पर ही भेजें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मॉनसून आने वाला है जिसे देखते हुए बाढ़ नियंत्रण कक्ष तुरंत स्थापित करें, साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की वह अभी से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें, और ग्राम समितियां बनाएं जिसमें सभी ग्रामीण अमला शामिल हों.

कलेक्टर ने भंडारण केंद्र में मौजूद अधिकारियों से भंडारण संबधी जानकारी ली

राजस्व अभियान 8 जून से 22 जून तक चलेगा

वहीं बारिश के मौसम के दौरान नाली साफ न होने के कारण लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों की नालियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अभियान 8 जून से 22 जून तक चलेगा. जिसके लिए उन्होंने निर्देश दिए कि इस अभियान के तहत एसडीएम और तहसीलदार नामांतरण, बंटवारें के आवेदन लें, अभियान के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए इस बात का ध्यान रखे. जिस दिन आवेदन ले उसी दिन उसे पोर्टल पर अपडेट करें साथ ही तहसीलदार भी डाटा भेजना सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details