मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः कलेक्टर ने किया स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरुरी दिशा-निर्देश - स्‍ट्रांग रूम

देवास जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए देवास के उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल को स्‍ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां से जिले में मतदान के सभी काम पूरे होंगे. इसी को लेकर गुरुवार को देवास कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

dewas
देवास न्यूज

By

Published : Oct 15, 2020, 8:19 PM IST

देवास।जिले की हाटपिपल्या विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्‍द्रमौली शुक्‍ला और एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने हाटपिपल्‍या विधानसभा उपचुनाव के लिए देवास के उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल में बनाए गए स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सामग्री विरतण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर ने बताया मतदान सामग्री की वापसी और मतगणना भी उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल में की जाएगी. मतदान सामग्री को बांटने की प्रक्रिया कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी. जबकि मतदान भी कोविड की गाइडलाइन के अनुसार ही कराया जाएगा. इसलिए टीमों के लिए टेबल, कुर्सी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था रहेगी. भीड़ एकत्रित न हो इसका भी ध्‍यान रखा जाएगा. उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल में मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा. ताकि पल-पल की अपडेट लोगों तक पहुंचती रहे. मतदान कराने वाली टीम के लिए रुकने की व्यवस्था भी उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल में की जाएगी.

कलेक्टर ने कहा कि वोटिंग के दौरान सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. मतदान केन्‍द्र में अलग से एक कक्ष बनाया जाएगा, यदि किसी मतदाता का टेंम्‍प्रेचर ज्‍यादा आता है, तो उन्‍हें उस कक्ष में रखा जायेगा. जिसका अन्य मतदाताओं से दूरी बनाकर मतदान कराया जाएगा. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्ती से मतदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details