मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः कमिश्नर ने किया नगर-निगम के नए भवन का निरीक्षण, ठेकेदार की पेमेंट रोकने के दिए निर्देश - nagar nigam ki chhat se gir raha pop

देवास नगर निगम की छत से POP शीट गिरने का मामला सामने आया था. जिससे बड़ा हादसा होने से रह गया था. ETV भारत की खबर के बाद नगर-निगम कमिश्नर ने निरीक्षण के बाद दिए जांच के आदेश दिए हैं. जबकि ठेकेदार के पेंमेंट भी रुकवाया.

बिल्डिंग के निरिक्षण के बाद कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Sep 20, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 9:13 PM IST

देवास। शहर के नगर-निगम के नए भवन की छत से POP शीट गिरने से बड़ा हादसा टल गया था. लेकिन इसमें प्रशासन की और ठेकेदार की लापरवाही सामने आई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद जिला कमिश्नर ने ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया है.

बिल्डिंग के निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

नगर-निगम के नवीन भवन के सभा कक्ष की POP की छत की शीट गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया था. सभा कक्ष की पक्की छत पर POP शीट लगाई गई थी. जबकि कुछ दिन बाद ही इस छत की POP की शीट के टुकड़े नीचे गिरने लगे और सभा कक्ष में इस गिरी हुई POP की छत का मलबा फैल गया था. देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन द्वारा तत्काल pop छत के निर्माण करने वाले ठेकेदार को तलब कर रिपेयरिंग का काम शुरू करवाया गया है.

इसके आलावा ठेकेदार का पेमेंट भी रुकवाने के आदेश दिए गए. खबर के असर के चलते नगर निगम कमिश्नर संजना जैन द्वारा उक्त सभा कक्ष सहित नगर निगम के नवीन भवन का निरीक्षण भी किया गया. नगर निगम कमिश्नर संजना जैन ने मामले में जाँच कर टेक्निकल टीम से रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए गए.

Last Updated : Sep 20, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details