मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आइसोलेशन वार्ड का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिए विशेष दिशा-निर्देश - वैक्सीनेशन सेंटर

कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कलेक्टर ने पीपीई किट पहनकर किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित मरीजों से चर्चा भी की.

Collector inspected isolation ward
कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 31, 2021, 10:46 AM IST

देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण पीपीई किट पहनकर किया. उपस्थित मरीजों से चर्चा भी की. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर ने आईसीयू, ऑक्सीजन वार्ड, आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. आवश्यक व्यवस्थाओं को देखकर निर्देश दिए कि कोविड-19 आईसीयू, ऑक्सीजन और आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सक विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ की नियमित ड्यूटी लगाई जाए. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को कोविड-19 गाइडलाइन अनुसार जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अस्पताल की पूरी व्यवस्थाएं सही ढंग से हों. मरीजों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने निर्देश दिए अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई हों.

कलेक्टर ने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है. लिहाजा मरीजों से अधिक राशि न ली जाए. इसके लिए भी निरंतर समीक्षा और मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details