देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण पीपीई किट पहनकर किया. उपस्थित मरीजों से चर्चा भी की. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने आईसीयू, ऑक्सीजन वार्ड, आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. आवश्यक व्यवस्थाओं को देखकर निर्देश दिए कि कोविड-19 आईसीयू, ऑक्सीजन और आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सक विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टॉफ और पैरामेडिकल स्टॉफ की नियमित ड्यूटी लगाई जाए. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को कोविड-19 गाइडलाइन अनुसार जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.