देवास। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके तहत लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग अपने धर्म के नाम लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है. जिसके चलते कलेक्टर ने शहर के समस्त धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से अपने अनुनायियों से घर में ही रहने की अपील करने को कहा गया है.
कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक, सभी से की घर में रहने की अपील - meeting with religious leaders
कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर और एसपी ने शहर के समस्त धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से अपने अनुनायियों से घर में ही रहने की अपील करने को कहा गया है.
कलेक्टर और एसपी की लोगों से घर में रहने की अपील
इसके साथ ही कलेक्टर और एसपी ने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की. जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, साबुन उपलब्ध कराया गया है. वहीं रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस कर्मियों को गर्म पानी देना शुरु कर दिया है. उन्होंने बताया है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक गर्म पानी वितरित किया जाएगा.
Last Updated : Apr 4, 2020, 1:27 PM IST