देवास। बीती रात विकास नगर चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर कलेक्टर श्रीकांत पांडे, एसपी कृष्णवेणु देशावतु, अतिरिक्त पुलिस जगदीश डावर सहित अन्य अधिकारियों ने भोजन किया, जहां एसपी और पुलिसकर्मियों को खिचड़ी और रायता बहुत पसंद आया.
कलेक्टर-एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ किया भोजन, बढ़ाया हौसला - Collector Shrikant Pandey
विकास नगर चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर कलेक्टर श्रीकांत पांडे, एसपी कृष्णवेणु देशावतु सहित अन्य अधिकारियों ने भोजन किया.
![कलेक्टर-एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ किया भोजन, बढ़ाया हौसला Collector and SP had food with police personnel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6917118-712-6917118-1587698321204.jpg)
कलेक्टर व एसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ किया भोजन
कलेक्टर व एसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ किया भोजन
इस दौरान पुलिसकर्मियों का हाल भी जाना व उनका हौसला बढ़ाया, ताकि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक मुसीबत में वह डट कर सामना कर सकें और लोगों को सुरक्षित रख सकें. एसपी कृष्णवेणु देशावतु ने बताया कि हमारा परिवार तो पुलिस है क्योंकि इनके बीच में रहकर ही हम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं. अगर किसी भी चीज की आवश्यकता होती है तो बिना झिझक कहें.
Last Updated : Apr 24, 2020, 5:39 PM IST