देवास। पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. जिसके चलते देशभर में लॉकडाउऩ का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. हालांकि इसमे कुछ छूट भी दी गई हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कलेक्टर ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है. साथ ही शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू भी लागू किया गया है.
कलेक्टर और ADM ने लिया शहर का जायजा, बेवजह घूमने वालों पर की गई कार्रवाई - curfew in dewas
देवास जिले में कलेक्टर ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शहर में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया है. साथ ही शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू भी लागू किया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसकी एक बानगी सयाजी द्वार के सामने देखने को मिली. जहां प्रशासन ने बेवजह घूम रहे वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की. इसके साथ ही उन्हें नसीहत दी गई कि, यदि इसके बाद भी ऐसी गलती की गई तो वाहन जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने सभी से प्रशासन के नियमों का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है. उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि, जो बेवजह घूमता पाया जाएया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने बताया कि, प्रतिदिन 31 मई तक शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान कोई भी व्यक्ति दोपहिया, चार पहिया वाहनों से नहीं निकल सकेगा. अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईजी और डीआईजी ने भी निरीक्षण किया था. अब कलेक्टर और एडीएम ने भी निरीक्षण किया है. प्रशासन का पूरा प्रयास है कि, संक्रमण को फैलने से रोका जाए.