देवास।प्रदेश के सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सफाईकर्मी दिन रात एक कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, वहीं देवास जिले के खातेगांव में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने का एक मामला सामने आया है. जहां लोहारदा नगर पंचायत के सीएमओ एनके परसानिया के डांस का वीडियो चर्चा में है.
CMO ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, ढोलक की थाप पर किया डांस - सीएमओ ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
देवास जिले के खातेगांव में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने का एक मामला सामने आया है, जहां लोहारदा नगर पंचायत के सीएमओ एनके परसानिया के डांस का वीडियो चर्चा में है.
सीएमओ ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
बताया जा रहा है कि ये वीडियो उस समय का है जब प्रधानमंत्री के आह्वान पर सारे देश में कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के सम्मान में लोग दीप जला रहे थे, तब सीएमओ एनके परसानिया लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़क पर लोगों के बीच ढोलक की थाप पर जमकर डांस कर रहे थे.
वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है. लोग सीएमओ को ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.