देवास। हाटपिपल्या पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके पहले उन्होंने शासकीय विद्यालय में आपदा प्रबंध समिति की बैठक ली और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. शिवराज सिंह के साथ बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.
पूर्व सीएम कैलाश जोशी की स्मृति में शिवराज सिंह ने पार्क का भूमिपूजन किया और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. अपने संबोधन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैलाश जोशी से जु़डे़े किस्से साझा किए, जबकि सीएम शिवराज सिंह ने भी उन्हें याद किया.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा, कमलनाथ सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए. 15 महीने में इन लोगों ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. बीजेपी ने जो काम 10 दिन में किया उसे कांग्रेस 100 साल में भी नहीं कर पाती. पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों का नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है, क्योंकि इन्होंने प्रदेश को लूट लिया था.