देवास।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कन्नौद-खातेगांव विधायक आशीष शर्मा के कन्नौद निवास पहुंचकर विधायक के चाचा सत्यनारायण शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया. वहीं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर सीएम शिवराज से मुलाकात भी की.
सीएम शिवराज पहुंचे कन्नौद, विधायक के चाचा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की - कन्नौद पहुंचे सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कन्नौद स्थित विधायक आशीष शर्मा के निवास पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक के चाचा के निधन पर शोक व्यक्त किया.
इस दौरान मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा कन्नौद को जिला बनाने के लिए ज्ञापन देकर बताया कि कन्नौद को जिला मुख्यालय का दर्जा देने की मांग लगभग 20-25 वर्षों से कि जा रही है, जिससे कन्नौद विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके. कन्नौद में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तथा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय भी है. वर्तमान में अतिरिक्त अधीक्षक का मुख्यालय पुलिस विभाग ने बनाया है. आसपास के लगभग 300 से अधिक गांव के लोग यहां व्यापार और सरकारी कार्यों से आते हैं. वहींं पत्रकार भवन भी शहर में बनवाने की मांग की. इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.