मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश के 19 लाख किसानों के खातों में डाले जाएंगे 4500 करोड़ रुपए - किसान मुआवजा घोषणा एमपी

सीएम शिवराज ने देवास में बारिश से खराब हुई फसल का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खातों में 4500 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे.

dewas
सीएम शिवराज सिंह का एलान

By

Published : Aug 28, 2020, 2:21 PM IST

देवास। मध्यप्रदेश में किसानों पर आई प्राकृतिक विपदा के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 6 सितंबर को राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खातों में 4500 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे. प्राकृतिक आपदा के चलते फसलों को पहुंची क्षति का अवलोकन करने के बाद देवास जिले के खातेगांव में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित किया.

आशीष शर्मा, खातेगांव विधायक

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये 4500 करोड़ रुपए फसल बीमा की राशि है. सरकार इसे तत्काल किसानों के पास पहुंचाना चाहती है. कोरोना काल के बीच किसानों पर आई मुसीबत का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि सभी किसानों का फसल बीमा हो जाए. इसके प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता है कि फसल बीमा की राशि और मुआवजा मिलाकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

सीएम ने कहा कि भले ही कोरोना संकट का दौर है, सरकार अन्य कार्य रोक देगी, लेकिन किसानों को हर हाल में संकट से उबारेगी. उन्होंने किसानों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि हम सब मिलकर कोरोना संकट से भी निजात पाएंगे और किसानों को भी परेशानी से मुक्ति दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details