देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को देवास जिले की खातेगांव तहसील में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे. इस मौके पर कृषि उपज मण्डी खातेगांव में आयोजित कार्यक्रम में किसानों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सोयाबीन फसल में हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी. फसल बीमा एवं राहत राशि मिलाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जायेगा. सीएम शिवराज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है. दो दिन पहले सांसद रमाकान्त भार्गव ने उन्हें अवगत कराया कि खातेगांव में सोयाबीन की फसल खराब हो रही है, ऐसी स्थिति में घर में नहीं बैठ सकता था इसलिए तय किया की मैं संकट की इस घड़ी में किसानों के बीच में जाउंगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह समय संकट का है चारों ओर कोरोना की महामारी के कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. एक बड़ी राशि कोरोना मरीजों के इलाज में खर्च की जा रही है, लेकिन ऐसे समय में भी प्रदेश सरकार किसानों को फसल नुकसान का पर्याप्त मुआवजा देगी. उन्होंने बताया फसल बीमा योजना में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए की अंतिम तिथि से पूर्व ऋणि एवं अऋणी सभी प्रकार के किसानों का बीमा प्राथमिकता से कराए.
किसानों को दुखी नहीं देख सकते- शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पूर्व में पात्रता पर्ची न होने के कारण गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने सभी पात्र व्यक्तियों को एक सितम्बर से राशन देने का निर्णय लिया है. 31 सौ करोड़ रूपये की फसल बीमा की राशि किसानों के खाते में डाली गई है, साथ ही 6 सितम्बर तक 19 लाख किसानों के खातों में 4 हजार 500 करोड़ रूपये की राशि डाली जायेगी. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कर्ज लेकर भी सरकार यह कार्य करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जनता के मुख्यमंत्री हैं. संकट की इस घड़ी में किसानों को दुखी नहीं देख सकते हैं. इसलिए पुराने मनमाने बिजली बिल स्थगित कर दिये गये हैं. प्रदेश के मुखिया ने कहा कि वे अब प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जाकर किसानों की समस्याओं से अवगत होंगे. साथ ही किसानों की हर समस्या का समाधान किया जायेगा.
इस अवसर पर खातेगांव विधायक ने किसानों से कहा कि खातेगांव में किसानों की सोयाबीन फसल पर कीट का हमला हुआ है, जिससे किसान आर्थिक विषमताओं से जूझ रहे हैं. प्रदेश में जब भी ऐसी संकट की घड़ी आई है, मुख्यमंत्री ने किसानों की मदद के लिए हर संभव सहायता की है. उन्होंने यह मांग रखी कि मुख्यमंत्री यहीं पर एक राहत पैकेज की घोषणा करें ताकि दुख एवं संकट की इस घड़ी में किसानों को संबल एवं सहारा मिल सके.
सीएम ने खुद किया फसलों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत पाड़यादेह के ग्राम खिरनीखेडा में किसानों के खेतों में जाकर सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का आकलन किया. सीएम ने किसान विक्रम जायसवाल और बलराम सिंह के खेत में जाकर सोयाबीन की फसल को देखा. किसानों ने सीएम को बताया कि सोयाबीन की फसल दो दिन पूर्व हुई लगातार बारिश से खराब हो गई है. किसानों की फसल देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है. किसान चिंता न करे सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी हैं.