मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों ने किया त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार, शिक्षकों की कमी के चलते लिया फैसला - class 12 students on protest

देवास के भौरासा नगर में हरिभाऊ उपाध्याय शासकीय हाई सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी और पढ़ाई न होने के चलते कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला लिया.

छात्रों ने किाय त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार

By

Published : Sep 22, 2019, 6:51 AM IST

देवास। भौरासा नगर में हरिभाऊ उपाध्याय शासकीय हाई सेकेंडरी उच्चतर माध्यमिक स्कूल में जब से शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है, तब से शिक्षकों की कमी है. शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. वहीं बच्चों की क्लास 9 वीं से 12 वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं शुरू होनी है, लेकिन बच्चों के कई विषयों की पढ़ाई ही शुरू नहीं हुई है. जिसको लेकर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार करने का फैसला लिया.

छात्रों ने किाय त्रैमासिक परीक्षा का बहिष्कार


बच्चों के लिये फैसले पर शिक्षकों की बहुत समझाइश के बावजूद बच्चे अडिग रहे और स्कूल के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में स्कूल प्रभारी किशोर वर्मा का कहना है कि इस बारे में कई बार डीईओ कार्यालय में शिकायत की गई. लेकिन अभी तक हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, रसायन, जीव विज्ञान, भौतिक और राजनीती जैसे विषयों के लिए हमारे पास पर्याप्त स्टाफ मौजूद नहीं है.


किशोर वर्मा ने कहा कि पोर्टल पर भी यह विषय नहीं खुल पा रहे हैं. जिस कारण यहां पर यह शिक्षक अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं. लिहाजा बच्चों का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमने हमारे स्तर पर इनकी पढ़ाई खराब ना हो इसके लिए पास के स्कूल से एक टीचर को बुलाया है. उन्हें ज्यादा समय देकर बच्चों की तैयारियां करवाने के लिए कहा गया है. बच्चों के पेपर न देने की खबर सुनकर सोनकच्छ एसडीएम अंकिता जैन ने तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुये अधिकारियों से बात कर उन्हें भौरासा भेजा. सहायक संचालक विकासखंड हरिसिंह भारती ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र खत्री से इस मामले में चर्चा कर उनको अवगत करा दिया गया है. उन्होंने 2 दिनों के अंदर यहां पर शिक्षकों की पोस्टिंग करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details