देवास। जिले के कन्नौद उपसंभाग के कार्यालय में शनिवार को भाजपा नेता और अधिकारी के बीच गाली गलौच हो गई. भाजपा नेता पर अधिकारी के साथ झूमाझटकी व शासकीय कागज फाड़ने का आरोप लगा है. इधर भाजपा नेता ने विद्युत अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इसके बाद थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुछ देर के लिए थाने के सामने इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया. इसके बाद थाना प्रभारी एमएस परमार ने मौके पर पहुंच कर शीघ्र जाम खुलवाया. वहीं दोनों पक्षो ने थाने पर पहुंचकर खूब हंगामा किया.
बिजली विभाग के कार्यालय में भाजपा नेता और अधिकारी के बीच झड़प, थाने पहुंचा मामला - Dewas
देवास जिले के कन्नौद में भाजपा नेता और बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री के बीच विवाद और गाली-गलौच का मामला सामने आया है. इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज की है, इसकी जांच की जा रही है.
बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री रविकांत त्रिपाठी ने कन्नौद थाना में आवेदन देकर बताया की 'मैं अपने कार्यालय में बैठकर शासकीय कार्य व शासन दायित्वों का निर्वाहन कर रहा था, तभी कार्यालय में युवराज उसके साथ उसका नौकर आया और आकर कहने लगा कि मेरी जो मोटर लेकर लाए उस वापस दो. उक्त मोटर का विद्युत अधिनियम 2003 के तहत विद्युत चोरी का प्रकरण बनाया गया था, इसलिए मोटर वापस करने से मना कर दिया गया. तभी कार्यालय के पीछे के गेट से युवराज के काका राधेश्याम और संतोष ने घुसकर अंदर से गेट बंद करके गाली गलोच करना शुरु कर दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया और झूमाझटकी करने लगे, इस पर मौजूद कर्मचारी ने बीच बचाव किया, इसके बाद ही कार्यालय में रखा कागज फ़ाड दिया और मोटर लेकर भाग गए.'
इधर भाजपा नेता राधेश्याम जाट ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ कन्नौद के सहायक यंत्री रविकांत त्रिपाठी के द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार और अवैध वसूली के संबंध में आवेदन देकर बताया कि 'मेरी खेती सामुहिक ग्राम गादिया में है जिस पर 5-6 कनेक्शन है. इसके बावजूद इन्होने मेरी चलती मोटर निकालकर ले गए और मुझसे 35 हजार रुपए की डिमांड की. इसकी शिकायत राधेश्याम जाट ने थाने में की है. इस संबंध में थाना प्रभारी एमएस परमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिस पर जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी.