मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामनवमी पर दीप जलाकर बच्चों ने कोरोना को दूर भगाने का दिया संदेश - Newari-Bagli Road

देवास के हाटपिपल्या में नेवरी-बागली मार्ग पर हिंदू-मुस्लिम परिवारों के बच्चों ने कोरोना को दूर भगाने के लिए दीप जलाकर सन्देश दिया.

lighting a lamp
देवास

By

Published : Apr 3, 2020, 10:31 AM IST

देवास। पूरे विश्व मे कोरोना को लेकर जहां लोग चिंतित है. वहीं रामनवमी के मौके पर हाटपिपलिया में नेवरी-बागली मार्ग पर हिंदू-मुस्लिम परिवारों के बच्चों ने कोरोना को दूर भगाने के लिए दीप जलाकर सन्देश दिया.

दीप जलाकर दिया संदेश

बच्चों ने कोरोना को दूर भगाने की आकृति दीपों से बनाई. जैनब गोरी, अनस गौरी, रिसिका कुंभकार, अल्तमस गौरी ने खड़े होकर कोरोना को दूर भगाने का संदेश दिया. पूरा देश इस समय कोरोना से लड़ रहा है और परेशान भी है, लोग धर्म के नाम पर लड़ाई कर रहे हैं ऐसे में इन बच्चों का संदेश देशवासियों के लिए सीख है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details