देवास। जिले में तेज बारिश के चलते आमला ताज और सोनकच्छ के बीच बहने वाली महू नदी उफान पर आ गई. जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया. वहीं हाटपिपल्या के बढ़िया मांडू गांव के श्रीनिधि पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों को स्कूल वापस लाया गया और बच्चों के खाने की व्यवस्था स्कूल में ही की गई.
दरअसल, महू नदी के उफान पर आ जाने के कारण ग्रामीण नदी पार नहीं कर सके, जिसके चलते नदी के दोनों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं हाटपिपल्या के बढ़िया मांडू गांव के श्रीनिधि पब्लिक हाई स्कूल की बस नदी में उफान के कारण रोक दी गई. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने जा रही थी, तभी नदी उफान पर आ गई. इस वजह से स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राएं घर नहीं जा सके.