देवास।जिले के हाटपीपल्या के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले बच्चे उन्नति, हार्दिक और दिव्यांश ने घर मे रखे वेस्ट सामान से आकर्षक कलाकृति बनाई है, जिसमें सुंदर घर, गाड़ी, झूले, ट्रेक्टर-ट्रॉली बनाये गए हैं. लॉकडाउन के समय वो इस तरह की चीजें बनाकर अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं.
लॉकडाउन में बच्चे बना रहे वेस्ट चीजों से खिलौने
लॉकडाउन में बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.ऐसे में बोरियत कम करने के लिए हाटपीपल्या के बच्चे वेस्ट सामानों से आकर्षक कलाकृति बना रहे हैं.
बच्चे बना रहे वेस्ट चीजों से खिलौने
पूरे देश मे लॉकडाउन की स्थिति निर्मित है. ऐसे में बच्चों को बाहर निकलकर खेलने को नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि देवास के रहने वाले बच्चे लॉकडाउन में वेस्ट चीजों से कुछ न कुछ बना रहे हैं.