देवास। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य रखने के उद्देश्य से ओपन जिम खुलवाया. लेकिन यहां बच्चे खेल- खेल में घायल हो रहे हैं. साथ ही लाखों रुपए की लागत से बना ओपन जिम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. ओपन जिम के आसपास ना तो बाउंड्रीवॉल है और ना ही अभी तक कोई प्रशिक्षक उपलब्ध कराया गया है.
ओपन जिम में घायल हो रहे हैं बच्चे, प्रशिक्षक ना होने से बढ़ी मुसीबत
देवास के हाटपीपल्या में युवाओं को स्वास्थ्य रखने के उद्देश्य से ओपन जिम खुलवाया गया. लेकिन यह अब नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए खतरा बनता जा रहा है. ओपन जिम में बच्चे खेल- खेल में घायल हो रहे हैं.
ओपन जिम में खेल खेल में घायल हो रहे हैं बच्चे
ओपन जिम में आसपास के बच्चे बड़ी- बड़ी मशीनों को मनोरंजन का साधन समझकर चलाने आ जाते हैं, बच्चे खेल खेल में मशीनों में फंसकर घायल हो रहे हैं. स्थानिय लोगों के मुताबिक अभी तक सात से आठ बच्चें खेल- खेल में घायल हो चुके हैं. खेल विभाग के अधिकारी इस ओपन जिम को ओपन ही रखते हैं या कोई बाउंड्रीवाल बनवाते हैं, ये सवाल स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 8:21 PM IST