देवास।तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण देवास जिले के आस-पास घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है जिसकी वजह से लोग दिन में भी अपनी वाहनों की लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
देवास : बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज
जिले में बदले मौसम की वजह से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ गई है. ग्रामीण अब अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मौसम का बदला मिजाज
बता दें कि तीन दिन पहले क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई थी, जिसके बाद से ही मौसम में ठंडक घुल गई. इन दिनों सूरज के दर्शन तक नहीं हुए हैं. जिसकी वजह से ग्रामीण अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं अब ग्रामीण धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं.