देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र की कन्नौद कृषि उपज मंडी में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने चना खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. विधायक ने तोल कांटे का पूजन करने के बाद श्रीफल चढ़ाया जिसके बाद किसानों की उपज की तुलाई शुरू की गई.
देवास: कन्नौद कृषि उपज मंडी में चना खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ - Gram Purchase Center
गेहूं के साथ मध्यप्रदेश सरकार चना की खरीदी कर रही है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खरीदी केंद्र बनाए जा रहे हैं. बुधवार को कन्नौज की कृषि उपज मंडी में चना खरीदी सेंटर का शुभारंभ किया गया.
चना खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ
विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि कन्नौद कृषि उपज मंडी में चना खरीदी केंद्र का शुभारंभ हुआ है. तीन केंद्र कन्नौद में बनाए गए हैं, जबकि पांच केंद्र खातेगांव में बनाए गए हैं. जिन किसानों ने चने का उत्पादन अपने यहां किया है, एसएमएस के जरिए खरीदी केंद्र बुलाया जाएगा. विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि सरकार की यह मंशा है कि 4875 प्रति क्विंटल के भाव से किसानों को चने का भुगतान हो.
Last Updated : Apr 29, 2020, 8:07 PM IST