मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व, भजन-कीर्तन और लंगर का आयोजन

गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें जन्मोत्सव की याद में मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व पर शहर में रविवार को संकीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका शहर में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वागत किया गया.

Light festival celebrated with great pomp
धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व

By

Published : Jan 5, 2020, 9:51 PM IST

देवास । गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें जन्मोत्सव की याद में मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व पर शहर में रविवार को संकीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसका शहर में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वागत किया गया. इससे पूर्व बस स्टैंड स्थित गुरूद्वारे में भजन-कीर्तन किए गए और लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर के पूरे सिक्ख समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.

धूमधाम से मनाया गया प्रकाश पर्व

प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारे में कई प्रकार के आयोजन किए गए, जिसमें भजन-कीर्तन सहित लंगर का आयोजन किया गया. दोपहर को शहर के प्रमुख मार्गों पर संकीर्तन यात्रा भी निकाली गई, जिसमें समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया और गुरू गोविंद सिंह जी का गुणगान किया.

इस यात्रा का शहर की विभिन्न संस्थाओं ने मंच बनाकर स्वागत किया. प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय जी के नेतृव्य में स्थानीय पिपली चौराहे पर स्वागत मंच बनाकर पंच प्यारों का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष अतुल बागलीकर सहित समस्त प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details