मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगोरिया पर्व की धूम, डीजे पर झूमते-नाचते नजर आए लोग

देवास के हाटपिपल्या में भगोरिया पर्व को लेकर आदिवासी समाज के लोगों में बहुत उत्साह है लोग अपने पूरे परिवार के साथ मनाते नजर आए.

Bhagoria festival
भगोरिया पर्व की धूम

By

Published : Mar 4, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 8:20 PM IST

देवास। हाटपिपल्या में भगोरिया पर्व की धूम देखने को मिल रही है, हाटपिपल्या के साप्ताहिक हाट में आदिवासी समाज के लोग स्थानीय मेला ग्राउंड पर एकत्रित हो कर भगोरिया पर्व की शुरुआत कर रहे हैं.

भगोरिया पर्व की धूम

क्या है भगोरिया पर्व

भगोरिया पर्व में आदिवासियों का एक त्योहार है साथ ही एक मेला है जिसे वह होली से पहले बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. इस पर्व में आदिवासी समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर पर्व की शुरूआत करते हैं. आदिवासी समाज के लोग मांदल की धाप, डीजे की धुन पर नाचते झूमते नजर आ रहे हैं. नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकालते हुए, एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं दीं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details