देवास। जिले के उदय नगर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जहां दो अधेड़ व्यक्तियों ने खेत पर ले जाकर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
देवास: नाबालिग से दुष्कर्म, दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज - rape case of dewas
देवास जिले में नाबालिग लड़की के साथ दो अधेड़ व्यक्तियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मामाला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला उदय नगर क्षेत्र का है, जहां 31 जुलाई यानि शुक्रवार रात दो व्यक्तियों द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाया गया था. यहां पर दोनों आरोपियों द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. सुबह पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया, जहां बागली एसडीओपी सहित आला अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.