देवास। जिले में लगातार भारी बारिश के चलते क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं. देवास शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम चंदाना के नाले में एक कार बह गई. कार में 2 लोग सवार थे, जो शराब के नशे में थे. जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है.
देवास: चंदाना में पुलिया से तेज बहाव में कार बही, सर्च ऑपरेशन कर रही है रेस्क्यू टीम - District administration dewas
देवास शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम चंदाना के नाले में एक कार बह गई. कार में 2 लोग सवार थे, जो शराब के नशे में थे. जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है. जिला प्रशासन की टीम दोनों युवकों को सर्च कर रही है.
जानकारी के मुताबिक योगेश पटेल और ओमप्रकाश पटेल दोनों जीजा साले कार में सवार थे और दोनों शराब के नशे में थे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा मना करने के बाद भी उन्होंने तेज बहाव में गाड़ी डाल दी. तेज बहाव होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी तेज बहाव के साथ नाले में बह निकली.
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम भी बुलाई गई है जो बहाव में बहे लोगों को सर्च कर रही है. लेकिन नाव नहीं होने के चलते सघन रेस्क्यू नहीं हो पा रहा है. क्योंकि नाले में अभी भी बहाव बहुत तेज है. वहीं प्रशासन द्वारा नौका की व्यवस्था जुटाई जा रही है. उसके बाद ही सही तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो सकेगा.