मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः अलीगढ़ की घटना से गुस्से में है पूरा देश, हाटपिपल्या के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

देवास के हाटपिपल्या में अलीगढ़ में मासूम बच्ची के साथ हुई बर्बरता की घटना पर नगर के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मासूम को श्रद्धांजलि दी. नगर के लोगों ने सरकार से मांग की है कि आरोपियों केवल फांसी की सजा दी जाए.

हाटपिपल्या के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Jun 8, 2019, 11:49 PM IST

देवास।अलीगढ़ में मासूम बच्ची के साथ हुई बर्बरता से पूरा देश गुस्से में है. देवास जिले के हाटपिपल्या में भी लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मासूम को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने सरकार से मांग की है मासूम बच्ची के साथ बर्बरता करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

अलीगढ़ की घटना के विरोध हाटपिपल्या के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
हाटपिपल्या के युवाओ ने शहर में आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकालकर मासूम को श्रद्धांजलि दी. शहर के लोगों का कहना है कि इस घटना से हर आदमी सकते में है. हमने मासूम की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला है. हमारी मांग है कि जिन आरोपियों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. उन्हें केवल फांसी की सजा दी जानी चाहिए.क्योंकि यह घटना का पूरा देश विरोध कर रहा है. लोगों ने मांग की है इस तरह की घटना में आरोपियों के खिलाफ कोई भी दया याचिका का प्रावधान न रहे. इस तरह का कानून बनाया जाना चाहिए. जिससे लोग ऐसी घटना को अंजाम देने की जुर्रत भी न कर पाए. जबकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले नरपिशाचों को केवल और केवल फांसी की सजा होनी चाहिए. इससे कम कुछ भी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details