मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास के बागली में नहीं है बस स्टैंड, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी - 70 lakhs cost

देवास के आदिवासी विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय बागली में बस स्टैंड ना होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं 70 लाख रुपए की लागत से बन रहा बस स्टैंड अभी तक नहीं बन पाया है.

Trouble reading passengers due to lack of bus stand
बस स्टैंड ना होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

By

Published : Feb 3, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 1:16 PM IST

देवास। जिले की आदिवासी विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय बागली में ये हाल है कि अब तक वहां बस स्टैंड नहीं बन पाया है. पिछले कई सालों से 70 लाख रुपए की लागत से बस स्टैंड बनाने का काम चल रहा है जो अबतक पूरा नहीं हो पाया है.

बस स्टैंड ना होने से यात्रियों को हो रही परेशानी

देवास के आदिवासी क्षेत्र बागली में आज तक बस स्टैंड नहीं बन पाया है, वहीं कई सालों से 70लाख रुपए की लागत से बस स्टैंड का काम धीमी गती से चल रहा है, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आदिवासी क्षेत्र होने के कारण तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है.

वहीं हाल ये है कि यात्रियों के बैठने और पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है. यात्रियों को पेड़ के नीचे बैठ कर बस का इंतजार करना पड़ता है. ग्रामीणों को सुविधाएं न मिलने का मुख्य कारण ये भी है कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया.

Last Updated : Feb 3, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details