इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर बस-बाइक की टक्कर, दो की मौत - देवास
देवास में इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर बस और बाइक की टक्कर हो गई, घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
देवास।इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे स्थित धनतलाव घाट पर बस और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटना स्थल पर करीब आधे घंटे के लिए जाम लग गया.
डायल 100 प्रभारी भूपेन्द्र पुरिया ने बताया कि धनतलाव घाट पर यात्री बस और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. मौके पर ही बाइक चालक और पीछे बैठे साथी की मौके पर मौत हो गई. मृत युवक के आपस आधार कार्ड मिला, जिसमें नाम सुनिल मेहरा व दूसरे की पहचान दिनेश कुमार के नाम से हुई है. दोनों के शव बागली शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 100 के पायलेट नितिन मंडलोई मौके पर पहुंचे. मौके पर लगे जाम के खुलवाया.