मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुद्ध पूर्णिमा: ABVP ने कोरोना से लड़ने के लिए की बुद्ध वंदना

हर साल की तरह इस साल भी बुद्ध पूर्णिमा मनाई जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सादे तरीके से घरों में रहकर बुद्ध वंदना की.

buddha vandana
घर में की गई बुद्ध वंदना

By

Published : May 8, 2020, 1:40 PM IST

देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा हाटपीपल्या में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध वंदना की गई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक संदीप गुर्जर ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर जिले के कार्यकर्ताओं ने 7 मिनिट तक कोरोना महामारी से विश्व को स्वस्थ करने की कामना की. लॉकडाउन का पालन करते हुए परिवार वालों के साथ घरों में ही दीप जलाकर बुद्ध वंदना का ध्यान किया गया.

जहां हर साल बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती थी, वहीं कोरोना वायरस के चलते सामूहिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. यही वजह है कि इस साल घरों में रहकर बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पर बुद्ध वंदना की जा रही है. इसी को देखते हुए ABVP कार्यकर्ताओं ने घरों पर ही वंदना की.

कोरोना वायरस की वजह से जहां विश्व भर में त्राहिमान मचा हुआ है, तो वहीं इसके रोकथाम के लिए लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. यही वजह है कि घरों से बाहर नहीं निकलने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से लोगों को मना किया गया है. मंदिरों से लेकर सामूहिक तौर पर होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details