मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में बैल बांधने को लेकर दो भाइयों में विवाद, एक की मौत - खातेगांव जिला भटासा

खातेगांव जिला भटासा में खेत की मेड पर बैल बांधने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने बेटों के साथ दूसरे भाई को बेरहमी से पीटा. जिसके कारण एक भाई की मौके पर मौत हो गई.

Brother murdered brother in Bhatasa of Khategaon district
खेत में बैल बांधने को लेकर दो भाइयों में विवाद

By

Published : Dec 8, 2020, 6:46 PM IST

देवास।जिले के खातेगांवभटासा में खेत की मेड पर बैल बांधने को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने बेटों के साथ दूसरे भाई को बेरहमी से पीटा. जिसके कारण एक भाई की मौके पर मौत हो गई. खातेगांव पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

पुलिस ने क्या कहा

खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती ने बताया कि थाने में सूचना मिली थी कि ग्राम भटासा में छन्नूलाल और उसके सगे भाई बलराम के बीच खेत की मेड पर बैल बांधने को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिसमें बलराम ने अपने भाई छन्नूलाल की हत्या कर दी है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पुलिस को तत्काल रवाना किया और ग्राम भटासा में घटनास्थल पहुंचे. जहां मृतक छन्नूलाल के लड़के दिलीप ने बताया कि उसके काका बलराम का बैल जो कि उसने हमारे घर किनारे तार फेंसिंग से बांध दिया, पिता ने उस बैल को छोड़ दिया तो काका बलराम और उसके बेटे राहुल ने मेरे पिता पर हमला कर दिया और पिता की मौत हो गई.

देवास पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह और कन्नौद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी सज्जन ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भटासा में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी भोलू राम अभी भी फरार है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details