मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में महिला हॉकी खिलाड़ियों से मांगी गई रिश्वत, पैसे नहीं देने पर कटवाए चक्कर - women hockey players in district hospital

भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला हॉकी खिलाड़ियों से आयु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जिला अस्पताल में रिश्वत की मांग की गई. ये खिलाड़ी आगामी दिनों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं.

रिश्वत मांगने पर हॉकी खिलाड़ियों का हंगामा

By

Published : Nov 19, 2019, 9:03 PM IST

देवास।भोपाल रोड स्थित तुकोजीराव पवार स्टेडियम में संचालित हॉकी फीडर सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला हॉकी खिलाड़ियों से रिश्वत की मांग की गई, ये रिश्वत उनसे आयु प्रमाण पत्र बनाने की एवज में जिला अस्पताल में मांगी गई, मामले को तूल पकड़ता देख अस्पताल प्रबंधन की तरफ से खिलाड़ियों को नि:शुल्क आयु प्रमाण पत्र दिए जाने की बात कही गई.

जिला अस्पताल में महिला हॉकी खिलाड़ियों से मांगी गई रिश्वत

ये हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. जिसके लिए उन्हें आयु प्रमाणपत्र की जरूरत है, लेकिन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनसे तीन- तीन सौ रूपयों की मांग की गई. ये रिश्वत जिला अस्पताल कर्मचारियों ने नियमानुसार अलग- अलग शुल्क लगने का हवाला देकर मांगा. साथ ही रोगी कल्याण समिति में इस राशि को जमा किए दाने की बात कही. जिसका खिलाड़ियों ने विरोध किया. मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारी नि:शुल्क प्रमाण पत्र देने के लिए तैयार हो गए.

दरअसल हॉकी खिलाड़ी करीना सिसोदिया, संजना बघेल, कोशिका गहलोत सहित कई खिलाड़ी जिला अस्पताल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचीं. जहां इनसे प्रमाण पत्र के रुपए जमा करवाने की बात कही गई. पैसे न देने पर खिलाड़ियों से जानबूझकर चक्कर लगवाए गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही हॉकी जिला संघ एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय जिला अस्पताल पहुंचे और इन बालिकाओं से चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी ली और सिविल सर्जन डॉक्टर से जब इसकी जानकारी मांगी, तो उन्होंने खिलाड़ियों का आयु प्रमाण पत्र नि:शुल्क बनाए जाने का मौखिक आदेश जारी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details