मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों में रोटी का संकट, ग्रामीणों ने बढ़ाए मदद के हाथ

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिस तरह प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ रहे हैं उसके कारण हर कोई चिंतित है.

Bread crisis in poor families
गरीब परिवारों में रोटी का संकट

By

Published : Apr 4, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 3:15 PM IST

देवास।कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिस प्रकार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ रहे हैं उसके कारण हर कोई परेशान है. पिछले एक हफ्ते में जिला प्रशासन ने देवास में लॉकडाउन और कर्फ्यू घोषित किया है.

गरीब परिवारों में रोटी का संकट

कन्नौद तहसील के कुसमानिया गांव में जहां सरपंच प्रतिनिधि महेश परमार ने गांव में बाहर से मजदूरी करने आये करीब 10-12 परिवारों को लॉकडाउन के चलते खाद्यान्न उपलब्ध कराया. परमार ने बताया कि अभी सरकारी की तरफ से कोई सहायता राशि नहीं आई है. अभी तो खुद दुकान से सामान खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. हमने पंचायत सचिव के माध्यम से बाहरी लोगों की सूची बनाई जो अन्य जिलों से काम करने आये लेकिन लॉकडाउन के दौरान यहीं फंस गए. काम-काज ठप होने के कारण इन परिवारों पर रोटी का संकट भी खड़ा हो गया.

Last Updated : Apr 4, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details