देवास। जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के चलते BPL कार्डधारियों को निशुल्क खाद्यान्न की योजना शुरु की गई है. दोपहर में विजय नगर स्थित केदारनाथ उपभोक्ता भंडार में राशन बांटा गया.
BPL कार्डधारियों को मिलेगा निशुल्क राशन, हुई शुरुआत - देवास न्यूज
देवास जिले में BPL कार्डधारियों को निशुल्क खाद्यान्न की शुरुआत की गई है. राशन में प्रति सदस्य 4 किलो चावल व 1 किलो गेंहू बांटा गया.
![BPL कार्डधारियों को मिलेगा निशुल्क राशन, हुई शुरुआत Start of free food](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6847219-thumbnail-3x2-i.jpg)
निशुल्क खाद्यान्न की शुरुआत
निशुल्क खाद्यान्न की शुरुआत
दुकान के सेल्समैन इमरान ने बताया कि आज से राशन बांटना शुरु किया गया है. 464 हितग्राहियों को राशन बांटा जाना है. आज 20 लोगों को राशन दिया गया है. राशन में प्रति सदस्य 4 किलो चावल व 1 किलो गेंहू बांटा गया.