मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 6 लाख रुपए के साथ हथियार जब्त

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पिछले दिनों हाटपीपल्या थाना क्षेत्र में कर्मचारी की आंख में मिर्ची डालकर 6 लाख 65 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे.पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट का माल बरामद कर लिया है.

कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : May 30, 2019, 6:29 PM IST

देवास। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिन दहाड़े 6 लाख से अधिक की लूट को ट्रेस करने में हाटपीपल्या थाना पुलिस को सफलता मिली. जिसके चलते एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने बताया कि लूट के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट का माल बरामद कर लिया है.

कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पिछले दिनों हाटपीपल्या थाना क्षेत्र में कर्मचारी की आंख में मिर्ची डालकर 6 लाख 65 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे. उक्त लूट की वारदात के चलते पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई थी और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
हाटपीपल्या पुलिस ने सफलता पूर्वक लूट की घटना के चार आरोपियों को लूट के 6 लाख 11 हजार पांच सौ रूपए और एक अवैध हसिया के साथ गिरफ्तार किया. एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी और उनकी टीम द्वारा इस सफल कार्रवाई को लेकर नगद रिवार्ड की घोषणा की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details