देवास। लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मजदूरों और असहायों के मसीहा बनकर उभरे हैं. उन्होंने कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचने में मदद की. इतना ही नहीं जिसकी जैसी जरूरत होती है, उसे पूरा करने का प्रयास सोनू सूद अभी भी कर रहे हैं. देवास के दीपेश गोस्वामी ने भी सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी, दीपेश ने ट्विटर पर लिखा- कुछ महीने पहले एक एक्सिडेंट में मेरा पैर कट गया था. लगा कभी चल नहीं पाऊंगा, लेकिन आपको लोगों की मदद करते देख पता नहीं क्यों लग रहा है कि मैं वापस चल पाऊंगा. अगर हो सके तो मुझे नई टांग लगवा दीजिए, बहुत आभारी रहूंगा सर. आप इस देश के एक मात्र मसीहा हो. इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, मेरी सुबह की शुरुआत आपकी नई टांग से होगी. चल भाई नई टांग लगवाते हैं आपकी.
सोनू को कहा थैंक्स