मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास विकास प्राधिकरण की बैठक, इन योजनाओं पर हुई चर्चा - देवास विकास प्राधिकरण

देवास विकास प्राधिकरण के सीओ विशाल सिंह चौहान द्वारा बोर्ड की बैठक के बाद प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आने वाले समय में विभिन्न योजनाओं को लेकर अवगत कराया गया.

Board meeting organized
बोर्ड बैठक का आयोजन

By

Published : Jul 20, 2020, 5:31 PM IST

देवास। विकास प्राधिकरण के सीओ (CO) विशाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, जिसके बाद प्रेसवार्ता लेते हुए आने वाले समय में विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं को लेकर अवगत कराया गया.

इस प्रेसवार्ता में सीओ विशाल चौहान ने बताया कि जहां-जहां देवास विकास प्राधिकरण की जमीनें हैं, वहां आम जनता के लिए नए भवन और प्लाट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा देवास विकास प्राधिकरण के अधीन निजी जमीन मालिकों के लिए कॉलोनी काटने के नए सुझाव की योजना भी भविष्य में लाने की बात कही गई.

इस दौरान आने वाले समय में देवास विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का ब्लू प्रिंट भी बताया गया. शहर के मास्टर प्लान में मिनी सुपर कॉरिडोर का प्रस्ताव भी रखा गया है. वहीं कर्मचारियों का सातवां वेतन भी सीओ द्वारा एप्रूव किया गया, जिसकी जानकारी प्रेसवार्ता में दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details